आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितार्थ संचालित योजनाएं
अनुसूचित जाति वर्ग की संस्कृति का संरक्षण एवं विकास
लोककला महोत्सव:
गुरू घासीदास लोककला महोत्सव - अनुसूचित जाति लोक नृत्य जैसे पंथी, चैका एवं भरथरी, पंडवानी व पारंपरिक वाद्ययंत्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरू घासीदास लोककला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। महोत्सव की प्रतियोगिता में सम्मिलित आदिवासी लोककला दल को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये दिया जाता है।