आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितार्थ संचालित योजनाएं

व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना

1. निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण:
छत्तीसगढ़ राज्य में अन्र्तव्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से 13 व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। वर्ष 2003 से अब तक इस योजना में 4000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लगभग 2000 लोग प्राईवेट कार्य में एवं 116 लोग स्व-व्यवसाय में स्थापित हो चुके है।

2. पायलेट एवं एअर होस्टेज योजना:
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के युवाओं को निःशुल्क पायलेट प्रशिक्षण योजना वर्ष 2007-08 से प्रारंभ की गई है।

3. युवा कैरियर निर्माण योजना:
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्नातकों को संघ एवं राज्य लोक सेवा आयसोग की परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान का चयन करके रायपुर, बिलासपुर एवं जगदलपुर में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया से पिडछ़ा वर्ग के लोग भी लाभान्वित होंगे।