अनुसूचित जाति वर्ग के विकास के लिए शासन के अन्य विभागों द्वारा प्रदत्त सुविधाएँ व योजनाएँ

मत्स्योद्योग विकास विभाग:
मत्स्य पालन के लिए शत्प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज संवर्धन योजना/मछुआरा सकिारी समिति विभागीय अनुदान योजना क्रमांक 15-4427/बीमा योजना/मत्स्य पालन प्रशिक्षण योजना क्रमांक 15-4217/मत्स्य पालन हेतु पट्टा आबंटन योजना/बैंक राशि तथा ऋण अनुदान योजना/प्रदेश के बाहर अध्ययन भ्रमण योजना/मत्स्य बीज उत्पादन (स्थान/स्टेफ्राई/मौसमी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन योजना क्रमांक 15-3319/फिंगालीय क्रय कर संचय पर आर्थिक सहायता योजना क्रमांक 15-339/फुटकर मछली विक्रय योजना क्रमांक 15-339/झिंगा पालन योजना।

उद्योग विभाग:
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अधिकतम 25.00 लाख (छोटे मंझोले उद्योग)

रेशम उद्योग विभाग:
मलमली रेशम विकास विस्तार योजना/टसर रेशम विकास एवं विस्तार योजना।

ग्रामोद्योग विभाग योजना:
परिवार मूलक योजना (सायकल सुधार/मनीहारी/फोटोकापी/रेडीमेट कपड़ा/ईटा निर्माण/दोना पत्तल/वेल्डिंग/कम्प्यूटर वर्क/बर्तन निर्माण/आटाचक्की/पीसीओ/फर्नीचर मार्ट/चुजा चप्पल मरम्मत/ढाबा संचालन/आटो वर्कशाप/इलेक्ट्रिकल वर्कशाप/इलेक्ट्रानिक सुधार/टेन्ट हाऊस/सिलाई कढ़ाई/वाशिंग पाउडर निर्माण/साबुन निर्माण/अगरबत्ती निर्माण/बांस शिल्प उद्योग निर्माण, ग्रामोद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामोद्योग, खादी ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, हाथकरघा, रेशम उद्योग भी शामिल होंगे।

पशुचिकित्सा विभाग:
(अ) शत् प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण (64-2403-5260)
(ब) विनिमय पर नर बकरा वितरण (64-2403-4017)
(स) विनिमय पर नर सूकर वितरण (64-2403-4016)
ग्रामोद्योग योजना/चरवाहा प्रशिक्षण योजना/प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान मानदेय योजना।

कृषि विभाग:
नाडेप टाका निर्माण/नलकूप योजना/तिलहन विकास योजना/दलहन विकास योजना/मक्का विकास योजना/चावल विकास योजना/न्यूइन्टरवेशन योजना उर्वरकों का सन्तुलित एवं समुचित उपयोग/कृषि यंत्रीकरण योजना/राष्ट्रीय जैविक खेती परियोजना/अन्नपूर्णा योजना/भृ-जल संवर्धन योजना/एकीकृत अनाज विकास कार्यक्रम/राष्ट्रीय जल ग्रहण योजना/लघु सिंचाई योजना/सूरज धारा योजना/राष्ट्रीय कृषि विकास योजना।

उद्यान विभाग:
घरेलू बागवानी की आदर्श योजना/फल पौधा रोपण योजना/मसाला विकास योजना/समन्वित सब्जी विकास योजना/आलू विकास योजना।

वन विभाग:
बिगड़ें वनों का सुधार (2962)/संयुक्त वन प्रबंधन सृढृ़ीयकरण एवं विकास (6723)/हरियाली प्रसार योजना (2533) पौधा प्रदाय योजना (2534) पथ वृक्षारोपण स्थल तैयारी (6828) बांस वनों का पुनरूद्धार योजना - (मांग संख्या 64-2406)।

रोजगार एवं जनशक्ति नियोजन:
तकनीकी महाविद्यालय, पाॅलिटेक्निक कालेज, आई.टी.आई., बेरोजगारी भत्ता।

पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग:
निःशक्त जन छात्रवृत्ति योजना (64-2235)/कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना (ट्राय सायकल, व्हील चेयर, श्रवणयंत्र, बैसाखी, स्वेतछड़ी)/ऋण एवं सहायता योजना अधिकतम (10लाख) (कपड़ा, किराना व अन्य)

नगरीय निकाय:
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना (10 हजार रूपये सभी के लिए)/वृद्धा पेंशन योजना/सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना/शिक्षित बेरोजगारी भत्ता/ स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना (अधिकतम 5 हजार रूपये)/राज्योस्वालंबन योजना/मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना/महिला समृद्धि बाजार योजना/समग्र विकास योजना/अधोसंरचना मद-सी.सी. सड़क, आर. सी.सी. नाली, शेड निर्माण, गंदी बस्ती उन्मूलन योजना/मंगल भवन, अंबेडकर भवन, पाईप लाईन विस्तार, स्नानागार भवन, सतनाम भवन निर्माण, सामुदायिक भवन।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास (जनपद पंचायत)
स्वर्ण जयंती ग्राम विकास योजना (गाय पालन, बकरी पालन, बोर विद्युत पंप, भैंस पालन, मनीहारी, रेडिमेट कपड़ा, फर्नीचर, मुर्गीपालन व अन्य)/ ग्राम उत्कर्ष योजना/मुख्यमंत्री ग्राम उत्कर्ष योजना / छत्तीसगढ़ ग्रामीण निर्माण योजना/ हमारा छत्तीसगढ़ योजना/ छत्तीसगढ़ गौरव योजना / विशेष घटक योजना / सामाजित सुरक्षा पेंशन (200 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति माह)/ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना (300 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह ) सुखद सहारा योजना (200 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह)/ राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना (परिवार के मुखिया के मृत्यु पर दस हजार रूपये प्रति व्यक्ति) / इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन (200 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह) /इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना (200 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति माह)।

महिला एवं बाल विकास विभाग:
आयुष्मति योजना/महिला जागृति शिविर योजना / दत्तक पुत्री योजना/पूरक आहार योजना/मुख्यमंत्री कन्या दान योजना/मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना/छत्तीसगढ़ महिला कोष/किशोरी शक्ति योजना/दिशा दर्शन एवं भ्रमण कार्यक्रम/स्वेच्छिक संस्थाओं को अनुदान (सभी वर्ग के लिए)

स्कूल शिक्षा विभाग:
अनुसूचित जाति कन्या प्रोत्साहन छात्रवृत्ति/अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति/अनुसूचित जाति राज्य छात्रवृत्ति/ निःशुल्क सरस्वती